The process of corona vaccination is continuing rapidly in the country. In view of the increasing cases of corona, the central government is focusing on getting more and more people vaccinated. Meanwhile, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan says that 6.1 crore doses of corona vaccine have been given to people in the country, while 6.4 crore doses have been given to 84 countries of the world.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाए जाने पर ध्यान दे रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की 6.1 करोड़ डोज देश में लोगों को दी जा चुकी है जबकि 6.4 करोड़ डोज दुनिया के 84 देशों दी गई है.
#CoronaVaccine #DRHarshVardhan