Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on Saturday stated that COVID-19 vaccine will be provided free of cost across the country. The Health Minister made the statement while talking to the media after reviewing the dry run of administering the COVID-19 vaccine at Maternity & Child Welfare (MCW) Centre in Daryaganj.Watch video,
कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का ये बयान बेहद अहम और जनता को सूकून देने वाला है. जब कोरोना काल के दौर में ये सवाल उठ रहे थे कि वैक्सीन की कितनी कीमत होगी और क्या इसका खर्च आम जनता को ही उठाना पड़ेगा. इस बीच डॉ. हर्षवर्धन ने ये साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन पूरे देश में फ्री होगी..देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. देखिए वीडियो
#CoronaVaccineIndia #HarshVardhan