The Delhi Capitals beat Kings XI Punjab in Super Over to get off to a fine start in IPL 2020 in Dubai. The DC vs KXIP match went into Super Over after two teams finished with identical scores of 157 for 8. Mayank Agarwal scored 89 off 60 balls but could not finish it. There were several mistakes that KXIP did what cost them the match what would have been a easy win, lets see those 3 huge mistakes of KXIP.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला गया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जा कर जीता। जिस वजह से दर्शकों को बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली कैपटिल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए। जबाव में पंजाब ने भी स्कोर बराबरी में लाकर मैच सुपरओवर में पहुंचा दिया जहां दिल्ली ने बाजी मार ली। बेशक ये मुकाबला Delhi Capitals ने जीता हो लेकिन मैच में कई ऐसे मौके आये जहा फैंस ये मान कर चल रही थी की ये मैच पंजाब जीत लेगा। तो चलिए इस वीडियो में हम आपको KXIP की वो 3 गलतियों के बारे में बताते हैं जिस वजह से उसे दिल्ली कैपिटल्स के हाथों ये मैच गवानी पड़ गयी।