Shreyas Iyer hit a massive six of Gowtham, too full from Gowtham, right under Shreyas's arc and he doesn't let that go unpunished - gets forward and thumps it high and over long-on, went into the top tier for a 99m hit.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राहुल पहली बार पंजाब की टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। दिल्ली की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए थे, मोहम्मद शमी ने दिल्ली को झकझोरा दिया, शॉ और हेटमायर का विकेट निकाल कर दिल्ली को लगातार दो झटके दिए, हेटमायर के बाद बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने गौथम की गेंद पर 99 मीटर का लंबा छक्का मारा, गेंद की दूरी देख कर हर कोई हैरान था।
#IPL2020 #DCvsKXIP #ShreyasIyer