IPL 2018, DD vs KXIP : Gautam Gambhir, Rishabh Pant, Shreyas Iyer, DD predicted XI | वनइंडिया हिंदी

Views 54

After a string of defeats, Delhi Daredevils find themselves in an 'oh-so-familiar' situation as they seek home comfort against a Chris Gayle-inspired Kings XI Punjab in the Indian Premier League on Monday. Without any doubt, the Delhi have been the least impressive of all teams in the past few seasons of the cash-rich extravaganza. Delhi have been only managing to finish at the bottom half of the pecking order.

आज फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है. चूँकि, ये दिल्ली का अपना होमग्राउंड है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली को इस समय जीत की सख्त जरूरत है. अंक तालिका में दिल्ली डेयरडेविल्स इस समय सबसे नीचे विराजमान है. पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अच्छा स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, दिल्ली की टीम ने पूरा दमखम दिखाया था. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, गंभीर और मैक्सवेल की खराब फॉर्म अब भी चिंता का विषय बना हुआ है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS