After a Rajasthan Royals nearly knocked out Chennai Super Kings from the 2020 Indian Premier League (IPL) on Monday, it could be Delhi Capitals’ turn to do the same with Kings XI Punjab. The table-toppers could well seal their berth in playoffs if they get the scamper to a win on Tuesday. The Kings XI Punjab have got a good chance to move to No.5 with four wins or else could come down to the bottom of the table below CSK.
आईपीएल सीजन 13 का मैच नंबर 38 आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, इस मैच में एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी तो वही दूसरी तरफ किंग्स XI पंजाब होगी। ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है क्युकी दोनों ही टीमें ये मैच अपना पिछले 2 मैच जीत कर आ रही है लिहाज़ा दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर जीत का हैटट्रिक लगाना चाहेगी। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने कुछ करीबी मुकाबले गंवाए लेकिन टीम ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को हराकर टीम लय हासिल करती नजर आ रही है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी टेबल में टॉप पर है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब सातवें नंबर पर है।
#IPL2020 #DCvsKXIP #ShreyasIyer