The Delhi Capitals beat Kings XI Punjab in Super Over to get off to a fine start in IPL 2020 in Dubai. The DC vs KXIP match went into Super Over after two teams finished with identical scores of 157 for 8. Mayank Agarwal scored 89 off 60 balls but could not finish it. Earlier, Marcus Stoinis hit a flurry of boundaries towards the end, scoring 53 off 21 balls to power Delhi Capitals to 157 for 8 after being sent in to bat first by KXIP .
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन के दूसरे रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राहुल पहली बार पंजाब की टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए और पंजाब के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब की टीम ने भी 8 विकेट पर 157 रन बनाए और मैच टाई हुआ। सुपर ओवर में रबाडा ने घातक गेंदबाजी की और पंजाब केवल 2 रन बना पाई, और दिल्ली ने आसानी से मैच जीत लिया।
#IPL2020 #DCvsKXIP #MatchHighlights