जावरा। रुपए लेकर ग्रामीण युवाओं की शादी करवाने तथा चार दिन रुकने के बाद दुल्हन के रुपए और जेवर लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने दुसरे दिन सिखेड़ी के युवक की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी और दलाल के साथ चार लोगों पर प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही दलाल की तलाश जारी है। ग्रामीण क्षेत्रो में बीते करीब एक पखवाड़े में रुपए लेकर शादी करवाने वाले दलालो की एक बड़ी गैंग ग्रामीण युवकों को अपना शिकार बना रही है। दलाल पहले रुपए लेकर लड़कियों से शादी करवाते है, लड़की तीन से चार दिन लड़के के साथ रहती है और फिर अचानक घर में रखे रुपए और जेवरात लेकर फरार हो जाती है।