During the corona virus epidemic, the doctors of India, who were called the corona warrior, do not have the data related to them. In Parliament, the government has responded by saying that how many doctors sacrificed their lives while treating the patients of Kovid-19, the government is not aware of it. The Indian Medical Association (IMA) has expressed its displeasure over this statement of the government.
कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिन डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर कहा गया, भारत सरकार के पास उन्हीं से जुड़े आंकड़े नहीं है। संसद में सरकार ने जवाब देते हुए कहा है कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते हुए कितने डॉक्टर्स ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया, सरकार के पास इसकी जानकारी नहीं है। सरकार के इस बयान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA ने नाराजगी जताई है.
#IndianMedicalAssociation #DoctorsDieOfCovid19 #ModiGovernment