कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron variant) ने भारत में दस्तक दे दी है और ये तेजी से फैल रहा है। इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus india Update) के मामलों में कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले सामने आए है।वहीं पिछले 24 घंटों में 393 लोगों की कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से मौत हो गई। मौत के नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 4,75,128 पर पहुंच गया है। वहीं, इस दौरान कोरोना के 9,265 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,41,14,331 हो गई है. मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry COVID19 Update) की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक है।
The Omicron variant of the coronavirus has knocked in India and is spreading rapidly. Meanwhile, there is a decrease in the cases of Coronavirus India Update. In the last 24 hours, 7,992 new cases of corona virus have been reported. In the last 24 hours, 393 people died due to corona pandemic. With the new figures of death, the death toll due to infection in the country has now reached 4,75,128. At the same time, 9,265 patients of Corona have been cured during this period. With this, the number of patients recovering from corona has increased to 3,41,14,331. This information is according to the data released by the Ministry of Health on Friday morning.
#Coronavirus #CoronavirusCaseUpdate #COVID19