The list of commentators for IPL 2020 has been announced with plenty of big names coming back on air. Harsha Bhogle, Sunil Gavaskar and Ian Bishop will be on commentary duties while others will feature in the Dugout show. However, there will be one big name missing in IPL 2020 and that is Sanjay Manjrekar.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का आगाज़ अब कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच UAE में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल के मैचों की कमेंट्री हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग भाषाओं के लिए कई दिग्गजों को स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री पैनल में शामिल किया है। हालांकि इस पैनल में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को शामिल नहीं किया गया है, बता दें, मार्च में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने संजय मांजरेकर को अपने कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था जिसके बाद से उन्हें लगातार एक-एक करके लगभग हर लीग और मैच के कमेंटरी पैनल से बाहर किया जा रहा है। वहीं हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर और इयान बिशप समेत कई दिग्गज इस लीग के दौरान आपके लिए मैच दर मैच कमेंटरी करते आएंगे। तो चलिए एक एक कर के आपको इस साल आईपीएल के लिए जो कमेंटरी पैनल चुनी गयी है उसके बारे में बताते हैं।
#IPL2020 #IndianPremierLeague2020 #IPLCommentaryPannel