गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के नाहली गांव में पत्नी की हत्या कर पति ने शव नहर में फेंका। बताया जा रहा है कि पति के दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर हत्या की है। पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की ओर उसके बाद कर शव बाइक से जाकर नहर में फेंक दिया। मृतका के भाई की अगर मानें तो उसके जीजा एक लड़की को भगा लाया था जिसके बाद पत्नी ने अपने परिवार से उस लड़की को छुड़वा दिया था। मगर कुछ समय बाद उसने पत्नी को मायके ले जाने के नाम पर बाइक पर बैठाया और रास्ते के एक गांव में नहर के पास पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नहर में फेक दिया। जब लड़की के घर वाले उससे मिलने गए तो आरोपी ने उसे घूमने जाने की बात कह बात को टाल गया मगर जब लड़की नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस की पूछताछ में सारा मामला सामने आया अब पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने में जुटी है।