लखीमपुर: चेयरमैन के लापता पति की गला घोटकर हत्या, शव नहर में फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार

Bulletin 2020-10-13

Views 35

मैलानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दामोदरदास निवासी देवेंद्र प्रताप की पत्नी नगर पंचायत की चेयरमैन हैं। शुक्रवार देर शाम देवेंद्र प्रताप अपने करीबी मित्र धीरेंद्र उर्फ धीरू के साथ घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे,लेकिन देर रात तक लौटे नहीं।शनिवार सुबह उनके भाई मुनींद्र प्रताप पुत्र स्व.छोटेलाल निवासी राजगढ़ थाना सदर ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उनके साथ गए धीरू और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया।एसपी ने बताया कि धीरू अपने तीन अन्य साथियों रणजीत उम्र27वर्ष, अभिषेक उम्र22वर्ष व तीसरे साथी प्रताप के साथ गुमशुदा देवेन्द्र को साथ लिया एवं इनोवा कार में धीरू एवं अभिषेक ने देवेंद्र प्रताप की गाड़ी के भीतर ही रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।तीसरा साथी सुमित मोटरसाइकिल से उनके पीछे चल रहा था। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया जिसकी तलाश की जा रही है। चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और इनोवा गाड़ी भी जब्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हत्या का मुख्य उदेश्य आरोपी व मृतक के बीच 6लाख के लेंन देन को लेकर था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS