सहारनपुर। महिला द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगा कर आत्महत्या करने के प्रकरण में क्षेत्राधिकारी बेहट ने मीडिया को जानकारी दी है। बेहट कोतवाली के गांव रुगलक में हुए मामले में सीओ बेहट विजयपाल सिंह ने तफसील से बताया। आप भी देखे वीडियो। ओर सीओ बेहट की जुबानी जानिए सारा मामला।