थानाभवन: ग्राम खेड़ी बैरागी थाना बाबरी जनपद शामली के जंगल में स्थित म्हाडी गोगा वीरजी में स्थापित प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के बारे में सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे थाना बाबरी पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के मुजफ्फरनगर रोड स्थित गांव खेड़ी बैरागी के जंगल में खुले में स्थित म्हाडी गोगावीरजी की दो मूर्तियों को शरारती तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी थानाभवन तथा थाना प्रभारी बाबरी द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंच जांच प्रारम्भ की गई। क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की मौके पर ही राजमिस्त्री द्वारा मरम्मत करा दी गई है। गांव में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है, पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मंदिर के प्रबंधक अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी/आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।