शामली। तीन बाईक सवार युवकों के बाईक की मामूली साईड लगने से तीन युवकों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। सरेआम की गई पिटाई के बाद आसपास मौजूद लोगों द्वारा बनाई गई वीडियों शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरस होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गत दो दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के वीवी इंटर कालेज रोड पर तीन बाईक सवार युवक तेज गति से बाईक को दौडाते हुए जा रहे थे। इसी दौरान शहर के वर्मा मार्किट की ओर से आ रहे एक बाईक सवार युवक द्वारा उनकी बाईक में साईड मार दी गई। जिस बाद तीनों युवकों ने गाली गलौच करते हुए उक्त युवक को रोक दबोच लिया और सरेआम उसकी जमकर पिटाई की गई। इसी दौरान आसपास खडे किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट की वीडियों बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरस कर दी गई। सरेआम युवकों द्वारा की गई मारपीट की वीडियों वायरस होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने वीडियों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।