मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर प्रवास पर है। प्रवास के दौरान मंत्री यादव सबसे पहले इंदौर स्थित होलकर साइंस कॉलेज पहुंचे, जहां इंदौर संभाग से आए सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने उनका स्वागत किया। विश्व हिंदी दिवस के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सौगात भी दी। उन्होंने अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय के नव निर्मित भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया। होल्कर कॉलेज में आयोजित हुए ऑनलाइन कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। सीएम शिवराज ने विश्व हिंदी दिवस के मौके पर प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में मिली नई सौगात पर बधाई भी दी।