पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए ग्वालियर में स्मारक बनाया जाएगा। पर्यटन स्थल के रूप में बनाए जाने वाले इस स्मारक में अटलजी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में की।