प्रतापगढ़- सोमवार को प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर नगर स्थित लोहिया पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूरे पार्क की साफ सफाई करने के पश्चात समाजवादियों ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात कार्यालय पर लोहिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी जी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डॉक्टर लोहिया के विचारों तथा समाजवाद की स्थापना बेहद आवश्यक हो गई है उनका कथन कि यदि सड़के सुनसान हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी चरितार्थ हो रहा है जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लोकतंत्र के मंदिर को दूषित किया जा रहा है जन विरोधी कार्यों को लगातार दमनकारी नीति अपनाते हुए पास कराया जा रहा है।