इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत महानेपुरा में उपचार के दौरान हुई महिला की मौत मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया इलाज ना कराने का आरोप लगाया है। आपको बता दें मृतक महिला के पिता छेदीलाल का कहना है कि ससुराल पक्ष वालों ने हमारी बेटी का इलाज नहीं कराया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई वहीं मृतक महिला की बहन ने भी ससुराल पक्ष पर ही हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह इलाज के दौरान उनके साथ थी, लेकिन ससुराल पक्ष वालों ने उनका इलाज अच्छे अस्पताल में नहीं करवाया। जिस कारण उसकी मौत हो गई लेकिन मायके पक्ष का यह कहना है कि उन्होंने लड़की का इलाज गांव से लेकर बड़े अस्पताल तक करवाया है। जब उसकी मौत हुई तब भी वह एक प्राइवेट बड़े हॉस्पिटल में भर्ती थी। जहां पर उसकी मौत हुई, जिसके बाद ससुराल पक्ष वाले शव की ससुराल में ले आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच पड़ताल में जुटी।