मंदसौर जिले के गरोठ तहसील में भारतीय किसान संघ द्वारा सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण उसको लेकर भारतीय किसान संघ के किसानो द्वारा हजारों की तादाद में इकट्ठा होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर एसडीएम को खराब फसल को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुवासरा में भी किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया था। वहां पर तहसीलदार द्वारा किसान नेता को अपशब्दों को बोला गया था। उन्हें किसानों द्वारा तत्काल निलंबित करने की मांग उठी थी मगर अधिकारियों द्वारा अभी तक नायब तहसीलदार को निलंबित नहीं किया गया। उसको लेकर भी किसानों ने नायब तहसीलदार को तुरंत निलंबित करने की मांग कलेक्टर से की एवं नाराज किसानों ने उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा खराब सोयाबीन की फसल को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की एवं सोयाबीन की फसलों पर हुए नुकसान को लेकर किसानों द्वारा तुरंत सर्वे कर मुआवजा राशी दिलाने की मांग की गई।