शाजापुर के कपालिया में जिन किसानों ने सोयाबीन फसल की बुवाई की थी, जीसमें 40% किसानों की बावनी असफल हुई है। जिससे किसानों निराश है। जब से किसानों ने सोयाबीन की फसल वही है। तब से पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं गिर रहा है। जिससे समय पर सोयाबीन फसल नहीं उग रही है।