Kangana ranaut before Himachal reached Mumbai from Himachal. The BMC broke the illegal construction of Kangana Ranaut's office located on Pali Hill Road in Bandra West. The matter of this action of BMC has now reached the High Court. At the same time Kangana Ranaut tweeted that no illegal construction was done at my house.
कंगना रनौत के हिमाचल से मुंबई पहुंचने से पहले ही बवाल हो गया. बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को तोड़ दिया. BMC की इस कार्रवाई का मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया. वहीं कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा कि मेरे घर पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया गया था.
#KanganaRanaut #BMCJCB #oneindiahindi