Controversy between Shiv Sena leaders and Bollywood actress Kangana Ranaut is increasing. Mumbai Municipality i.e. BMC has pasted the notice at Kangana Ranaut's office. This notice has been pasted by BMC for illegal construction and violation of construction rules. It has been told in this notice that many illegal constructions were being done in this office, so stop work order notice has been given.
शिवसेना नेताओं और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. मुंबई नगर पालिका यानि बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस पर नोटिस चिपकाया है. बीएमसी ने यह नोटिस अवैध निर्माण और निर्माण के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर चिपकाया गया है. इस नोटिस में बताया गया है कि इस दफ्तर में कई अवैध निर्माण किये जा रहे थे इसलिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है
#KanganaRanaut #BMC #Shivsena