The dispute between actress Kangana Ranaut and Shiv Sena continues. The Shiv Sena has once again targeted Kangana Ranaut while playing the Maratha card in its mouthpiece Saamana. Shiv Sena mouthpiece Saamana states that a planned effort is being made to reduce the importance of Mumbai; Mumbai's constant infamy is part of the same conspiracy.
अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तकरार जारी है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मराठा कार्ड खेलते हुए एक बार फिर से कंगना रनौत पर निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि मुंबई के महत्व को कम करने का योजनाबद्ध प्रयास किया जा रहा है; मुंबई की लगातार बदनामी उसी साजिश का हिस्सा है. सामना में लिखा गया है कि मुंबई को पाकिस्तान कहनेवाली एक नटी के पीछे कौन है?
#Shivsena #SanjayRaut #KanganaRanaut