ग़ाज़ीपुर के जमानियां थाने की पुलिस से शराब सेल्समैन का हत्यारा व 25 हजार के इनामिया अमित चन्द उर्फ रोशन को मुंबई पुलिस की सहायता से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस बात का खुलासा एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में एक प्रेसकांफ्रेंस कार खुलासा किया। इस दौरान एसपी ने बताया कि 2 जुलाई 20 को आरोपी अमित चन्द निवासी कसेरा पोखरा जमानियां के द्वारा अवैध शराब के क्रय विक्रय की मांग कर रहा था। मृतक सेल्समैन कन्हैया निवासी बामौरा, थाना विद्यापति नगर समस्तीपुर बिहार के द्वारा मना करने पर सराय मुरादली जमानियां के देशी शराब के ठेका के पास धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया था और अपने एक साथी के साथ फरार हो गई था। उस दौरान हत्या में शामिल रामप्रवेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि पुलिस अमित चन्द की गिरफ्तारी के लिए लगातर दबिश दे रही थी। लेकिन अमित पुलिस को चकमा देकर मुंबई फरार हो गया था। पुलिस की सुरागकसी में अमित का लोकेशन मुम्बई ट्रेस किया गया। जिसके बाद उच्चाधिकारियो की मदद से मुंबई के थाने शाहपुर ठाणे पुलिस की सहायता से आरोपी अमित को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अमित पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी।