शासन के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अगर बात गाजीपुर जिले की करें तो जिले का कुख्यात अपराधी 1 लाख का इनामिया शिवा बिंद पिछले दिनों पुलिस को चकमा देकर भेष बदलकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिले का कुख्यात अपराधी शिवा बिंद पर हत्या, लूट, छिनैती और रंगदारी जैसे 15 मामले जिले के कई थानों दर्ज है। शिवा बिंद व्यपारियों, डॉक्टर, प्रापर्टी डीलर और रसूखदार लोगों से रंगदारी मांगा करता था। रंगदारी नहीं देने पर लोगों की हत्या तक कर डालता था। पुलिस द्वारा पहले 50 हजार का इनाम रखा गया था। बावजूद इसके पुलिस की पकड़ से दूर था। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह द्वारा 50 हजार से 1 लाख के इनाम के लिए संस्तुति कर शासन को भेजा था। 1 लाख की शासन द्वारा संस्तुति होने के बाद इनामिया शिवा बिन्द खौफजदा हो गया और भेष बदल कर तीन दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया। फिलहाल एसपी गाजीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कुख्यात अपराधी शिवा बिन्द के अलावा अभी जिले के 37 अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।