आबकारी निरीक्षक पर शराब सेल्समैन को जूते से पीटने का लगा आरोप
#aabkari adhikari #wine salesman #jute se pitne kaaarop
सहारनपुर में शराब की दुकान के सेल्समैन को जूते से पीटने का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि इस वीडियो में सेल्समैन को जूते से पीटने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि आबकारी निरीक्षक है. इस पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी ने जांच बैठा दी है।