कानपुर:शालिनी के फ़िज़ा बनने के बाद कानपुर में एक और नया मामला आया सामने,हिना से सोनी बनी लड़की ने लगाई इंसाफ और सुरक्षा की गुहार,बर्रा गुजैनी निवासी हिना ने नितेश से हिन्दू रीति रिवाज से किया विवाह,दोनो में 4 वर्षों से था प्रेम प्रसंग,हिना से सोनी बनी लड़की ने अपने परिजनों व पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,6 महीने की गर्भवती लड़की व उसके बच्चे को परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी,बर्रा के गुजैनी मर्दनपुर गांव का मामला।