इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामायण में रहने वाली चुन्नी देवी ने पुलिस पर आरोप लगाया है और कहा कि गांव के ही दबंग आए दिन हमारे परिवार के साथ मारपीट करते हैं। दबंगों ने पुलिस के सामने ही महिला और उसके पति के साथ मारपीट की लेकिन पुलिस सामने खड़ी तमाशा देखती रही। पुलिस दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है। इसी को लेकर महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। वहीं एसएसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।