मंदसौर जिले के सुवासरा में भारतीय किसान संघ सहित लगभग 2000 किसानों द्वारा एक विशाल रैली निकालकर अपनी मुख्य 9 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सुवासरा नायब तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे जहां पर कृषि विभाग बिजली विभाग के अधिकारी के नहीं आने पर बातचीत के दौरान नायब तहसीलदार नागेश्वर पवार ने किसानों से दो टूक में कहा कि "आपको ज्ञापन देना है तो दो नही तो जाओ। यहाँ बहस करने आए हो इसी बात को लेकर नायब तहसीलदार अपने केबिन में चले गये जिसके बाद किसानों ने वहां 1 घंटे का चक्का जाम कर हंगामा कर दिया। जिसके बाद क्षेत्र के नाराजकिसानों ने खराब फसलें नायब तहसीलदार के ऊपर बौछार लगा दी। किसानो ने नायब तहसीलदार को बबर्खास्त करने की मांग की जिसके बाद सीतामऊ SDM बिहारी सींह ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश दी व कलेक्टर से बात कर मामले को शांत करवाया। उपचुनाव से पहले ही केबिनेट मंत्री के गृहनगर मे किसान संघठन और बड़ी मात्रा मे किसानो के होते हुए यदि ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो कल्पना की जा सकती है अकेले किसान से कैसा व्यवहार किया जाता होगा और किसानो की कितनी सुनी जाती होंगी।