अयोध्या जिले में थाना को. बीकापुर के उमरनी पिपरी गांव में एसडीएम् बीकापुर कीसूझ से थमा ग्रामीणों का आक्रोश, पुरानी आबादी की सार्वजनिक भूमि पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपना हक जताने को लेकर उपजे विवाद के बाद काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।ग्रामीणों और पुलिस में कब्जेदारी को लेकर दिखा हक टाक गांव के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि छठूदींन, राहुल देव, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, राम आधार कनौजिया, नींबू लाल कनौजिया, शिव कुमार, दयाराम वर्मा, कपिल देव पाठक सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वाराबताया गया कि गांव की भूमि संख्या 702 पुरानी आबादी के खाते की भूमि है ग्राम पंचायत के लोग सामूहिक रूप से शादी विवाह अन्य मांगलिक प्रयोजन हेतु भूमि का प्रयोग करते हैंमौके पर होलिका भी खड़ा दिखा इसी से सटा शासन द्वारा निर्मित डॉक्टर अंबेडकर सामुदायिक भवन दिखा उक्त जमीन पर पवनकुमारवर्मा तथा उनके परिजन द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की बात से ग्रामीणों में फैले असंतोष के चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तथा उक्त पुरानी आबादी भूमि पर अवैध कब्जेदारी को लेकर आक्रोश जताया।