नकली नोटों के चलन पर कारवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। श्याम पिता छगन लाल, आंजना केसुंदा, नागेश पाटीदार मालखेडा, राहुल धाकर मालखेडा से अवैध नकली नोट व नकली नोट छापने की मशीन बरामद की है व पूछताछ में पता चला है कि नीमच में किराए के कमरे में यह अवैध नकली नोट छापते थे। इन्होंने कहीं जगह नोटों को चलाया है। नोटों को पेट्रोल पंप शराब के ठेके व अन्य जगह पर चलाया है। पूछताछ में कई बाते सामने आयी है। इनका गिरोह नकली नोटों को छापते है व अन्य जगह पर इनका चलन करते है।