खबरिया चैनल बने रिया चैनल, देखिए सुधाकर का यह कटाक्ष

Patrika 2020-08-30

Views 3K

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्धावस्था में मौत की गुत्थी उनकी मौत के करीब ढाई महीने बाद भी उलझी हुई है। इस मामले की जांच बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से लेकर काला जादू, मानसिक प्रताड़ना और रुपयों की हेराफेरी के बाद अब ड्रग्स रैकेट तक पहुंच चुकी है। हर दिन नए खुलासों के साथ नए-नए किरदार भी सामने आ रहे हैं। बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.फिलहाल इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती समेत करीब 15 लोग शक के दायरे में हैं.सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही 8 जून को रिया सुशांत का घर छोड़ चली गईं थीं.रिया इस केस में मुख्य संदिग्ध हैं.सुशांत की मौत का सच सामने आए, यह सब चाहते हैं लेकिन देश की दूसरी बड़ी समस्याओं को हाशिए पर रखकर भारतीय न्यूज़ चैनल्स जिस तरह सुशांत केस को आवश्यकता से अधिक महत्व दे रहे हैं वह भी हास्यास्पद नजर आता है. अधिकतर चैनलों पर दिनभर सुशांत केस के बारे में ही चर्चा चलती रहती है. हर टीवी चैनल की स्क्रीन पर रिया से सीबीआई की पूछताछ को लेकर अपडेट ही नज़र आती रहती है. ऐसा लगता है कि यह खबरिया चैनल न होकर रिया चैनल बन गए हैं .देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS