अंबेडकर नगर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थान बंद किए जाने का आदेश है। वहीं जनपद मुख्यालय के पहितीपुर रोड मिर्जापुर मे डीएवी के प्रिंसिपल अजीत मिश्रा द्वारा अपने आवास पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कोचिंग चलाने की सूचना प्राप्त हुई। थाना क्षेत्र में कुछ ऐसे भी कोचिंग संचालक हैं जो बंदी के बाद भी कोचिंग का संचालन कर रहे हैं। ऐसे कोचिंग संचालक बच्चों की जान जोखिम में डालकर कोचिंग का संचालन कर रहे हैं। इन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता। इनके द्वारा कोचिंग संस्थान खोले जाने की देखादेखी कर अन्य निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक भी कोचिंग का संचालन करना प्रारंभ कर देंगे। जिससे भविष्य में स्थिति और भी विकट हो जाएगी। समय रहते स्थानीय प्रशासन को ऐसे कोचिंग संचालक के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अन्य कोचिंग संस्थान भी इससे सीख ले सके।