अमेठी: लॉक डाउन के चलते राजीव गांधी पेट्रोलियम एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भी आई आगे

Bulletin 2020-04-04

Views 10

जायस स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में गरीब असहाय निराश्रितो को भोजन देने का बीड़ा उठाया गया है। इस संस्थान द्वारा प्रतिदिन 1200 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें से 1000 लंच पैकेट अमेठी प्रशासन के द्वारा निर्देशित स्थान पर पहुंच कर बांटा जाता है तो वहीं पर शाम के वक्त 200 लंच पैकेट जायस रेलवे स्टेशन तथा क्षेत्र में गरीब मजदूर बेबस लोगों के बीच में वितरण किया जाता है। संस्थान के निदेशक, अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि आरजीआईपीटी एक संवेदनशील शैक्षणिक संस्थान है और हमारा संस्थान इस राष्ट्रीय आपदा के समय क्षेत्र की जनता के मदद के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी इसी प्रतिबद्धता पर कार्य करते हुए संस्थान ने लॉक-डाउन की अवधि के दौरान प्रतिदिन खाने के 1000 पैकेट अमेठी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। हमें आशा है कि जिला प्रशासन इसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने आगे बताया कि जरूरत पड़ी तो संस्थान लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से और कदम उठाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS