लॉक डाउन की मुश्किल घड़ी में बने मददगार सोनू यादव, SDM को सौंपा खाद्यान्न

Bulletin 2020-04-22

Views 33

जसवंतनगर में कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति के कारण गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद करने समाजसेवी व शिवपाल सिंह महाविद्यालय प्रबंधक विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव आगे आये और उन्होंने एसडीएम को करीब 5 हजार लोगों का भोजन उपलब्ध करया जो तहसील क्षेत्र के बेसहाराओं में वितरण किया जायेगा। जसवंतनगर निवासी समाजसेवी व प्रसपा नेता पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए उठाया गया कदम लॉकडाउन की स्थिति के कारण गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में इस मुश्किल घड़ी व मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों के लिए करीब 5 हजार लोगों का भोजन समिग्री 10 कुंतल से अधिक आंटा, 5 कुंतल से अधिक चावल, दाल, सरसो का तेल, नमक-मसाला आदि तहसील क्षेत्र के गरीबो की सेवा के लिये एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु को सौंपकर सोनू यादव की 11वीं विवाह वर्षगांठ दिवस पर गरीबो की सेवा की है। राजस्व विभाग के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीबो को भोजन समिग्री इत्यादि पहुंचाया जायेगा। इस सराहनीय कार्य के लिए एसडीएम सहित अन्य लोगो ने सराहना की है। हालांकि इससे पहले भी शिवपाल महाविद्यालय संरक्षक महावीर सिंह यादव द्वारा 1 कुन्तल दाल, 5 कुन्तल आटा तहसील में राजस्व विभाग को दिया था साथ नगर पालिका को भी 10 कुन्तल आटा देकर सहयोग कर चुके है वही डीएम महोदय को 1 लाख 1 हजार 5 सौ रूपये का सहयोग अपने प्रतिष्ठान शिव बाला जी कोल्ड स्टोरेज से कर चुके है। राहत सामग्री मे कमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS