मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया नवादा गांव से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक युवक ने आपसी विवाद को लेकर बीती देर रात 65 वर्षीय भोला महतो को सोए स्थिति में पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। उनके चीखने-चिल्लाने पर नींद से जागे परिजनों ने किसी तरह उनके शरीर में लगी आग को बुझाया और गम्भीर स्थिति मे घायल बुजुर्ग को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।