बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली रोड में शिकायत की जांच करने गए पुलिस टीम पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर लाठी व डंडे से वार किया। इसमें पुलिस के कई अधिकारी व जवान चोटिल हो गए। टीम पर हमला की सूचना मिलतें ही थानेदार विजय प्रसाद राय, क्यूआरटी व भारी संख्या में पुलिस बल पहुचीं ।
https://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-attack-on-muzaffarpur-police-at-mithanpura-2177891.html