Ganesha arrives on the day of Ganesh Chaturthi and on Anant Chaturdashi, Bappa departs from the devotees and returns to his world. In this way, the Ganesh festival is 10 days every year. Although some people according to their reverence, who are unable to worship Ganesha by law for 10 days, they also perform Ganapati immersion in between. People immerse Bappa for one and half days, 4 days, 5 days, 7 days or 11th days according to their faith and ability.
गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी का आगमन होता है और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा भक्तों से विदा होकर अपने लोक लौट जाते हैं। इस तरह हर साल गणेश उत्सव 10 दिनों का होता है। हालांकि कुछ लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार, जो 10 दिनों तक विधि विधान से गणेशजी की पूजा कर पाने में असमर्थ होते हैं, वह बीच में भी गणपति विसर्जन कर लेते हैं। लोग अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार डेढ़ दिन, 4 दिन, 5दिन, 7दिन या 11वें दिन बप्पा का विसर्जन करते हैं।
#Ganeshvisarjan #Ganeshchaturthi2020 #Ganeshpuja