Ganesh Chaturthi : Ganesh Murti Sthapna Vidhi । गणेश मूर्ति स्थापना की विधि । गणेश चतुर्थी । Boldsky

Boldsky 2020-08-20

Views 5

The festival of Ganesh Chaturthi will be celebrated on 22 August 2020. It is believed that Lord Ganesha was born on this day. On Ganesh Chaturthi, people go to their home on Ganapati Bappa and establish them and worship them by law. It is said that Ganpati ji is not enshrined nor does he get his blessing if he is not established by law. Know how to get Ganpati Bappa's blessings, and what should be kept in mind-

गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को लोग अपने घर जाते हैं और उनकी स्थापना कर विधि-विधान से पूजा करते हैं। कहते हैं कि गणपति जी की स्थापना विधि-विधान से नहीं करने पर विराजमान नहीं होते हैं और न ही उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। जानिए कैसे गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी स्थापना करनी चाहिए और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान-

#GaneshChaturthi2020 #GaneshChaturthi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS