डॉक्टरों ने बताया मृत व्यक्ति निकला जीवित, इसको करिश्मा कुदरत का ही कह सकते

Bulletin 2020-08-21

Views 7

डॉक्टरों ने बताया मृत व्यक्ति निकला जीवित इसको करिश्मा कुदरत का ही कह सकते हैं। उत्तर प्रदेश जनपद बदायूं के थाना हजरत पुर क्षेत्र के ग्राम आसफपुर निवासी दिलीप कुमार उर्फ पप्पू पुत्र केदार हिमाचल प्रदेश के जनपद सोलान के बद्दी में एक दवाई की कंपनी में काम करता था। उनके साथ दो अन्य लोग गांव के ही काम करते थे और एक ही कमरे में रहते थे। दिनांक 19 अगस्त की रात को सभी लोग खाना खाकर सो गए थे, तभी रात में करीब 12:00 बजे दिलीप कुमार उर्फ पप्पू को सोते समय हाथ की उंगली में सर्प ने काट लिया, तभी दिलीप कुमार उर्फ पप्पू एकदम चीख कर उठे और अपने साथियों को जगाया और बताया कि हमें सांप ने काट लिया है। सांप भी वहीं पर देखा गया। सांप मौजूद था, उसको किसी ने नहीं मारा और दिलीप कुमार और पप्पू के हाथ में साथियों ने बंद लगा दिए और इलाज के लिए बद्दी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने चंडीगढ़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया की इनकी मृत्यु हो चुकी है, अब इनको यहां से ले जाओ। इसकी सूचना गांव वालों को मिली तो परिवार में चीख-पुकार मच गई और साथी लोग दिलीप कुमार उर्फ पप्पु को एक प्राइवेट वाहन से लेकर गांव आ रहे थे, तभी रास्ते में दिलीप कुमार उर्फ पप्पू ने पैर हिलाया। साथियों ने मुंह से कपड़ा हटाकर देखा और चेहरे को भीगे हुए कपड़े से पोछा तो आंखों में कुछ हलचल हुई। सभी साथियों को एकदम से कुछ उम्मीद सी महसूस हुई और वाहन वाले से कहा कि भैया हमें जल्दी उझानी तक पहुंचा दो वहां पर उझानी थाना क्षेत्र के ग्राम बिहार बसु आ में देसी इलाज वाले के पास पहुंचे और उसने अपना इलाज जारी कर दिया और दिलीप कुमार उर्फ पप्पू ठीक होकर आज अपने गांव आसफपुर पहुंचे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS