शाहजहांपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी बेहद सख्त नजर आए। स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने 4 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के सख्त दिशा निर्देश दिए। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्टेटस रिपोर्ट की समीक्षा की। स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी के तेवर सख्त नजर आए। जिला अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के सख्त दिशा-निर्देश दिए।