The Yogi government of Uttar Pradesh on Monday released guidelines regarding Muharram and Ganesh festival. According to the government guidelines, if the Ganesh pandals are not decorated in public places, then there will be a ban on Muharram procession or removal of Tajia. The Yogi government has instructed the administrative officers of all districts to maintain a tight security system in the entire state like Krishna Janmashtami.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को मुहर्रम और गणेश महोत्सव को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर गणेश पंडाल नहीं सजेंगे, तो मुहर्रम पर जुलूस या ताजिया निकालने की पाबंदी रहेगी. योगी सरकार ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से कृष्ण जन्माष्टमी की तरह पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
#UPGovernment #GaneshChaturthi2020 #Moharram