This year, the festival of Ganesh Chaturthi will be celebrated on Bhadrapad Shukla Paksha Chaturthi i.e. 22 August. Establishment of Ganapati and his worship are very important on this 10 day festival. Pandit Dayanand Shastri explains some rules related to Ganeshotsav and some important things about its entire worship method, so that your worship will be fruitful. So let's know how to worship Ganesh Chaturthi
इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्यौहार भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी यानि 22 अगस्त को मनाया जाएगा. 10 दिन चलने वाले इस त्यौहार पर गणपति की स्थापना और उनकी पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. पंडित दयानन्द शास्त्री गणेशोत्सव से जुड़े हुए कुछ नियम और उसकी पूरी पूजन विधि के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं, जिससे आपकी पूजा फलदायी होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे करें गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त.
#Shubhmuhurat #Ganeshchaturthi2020 #ganeshpuja