Worship of Ganpati Bappa can be done like this, any day and in any way. But on the day of Ganesh Chaturthi, special rituals have been told for worshiping Bappa. Yes, because in the scriptures, the Chaturthi of every month has been described as the law of worship of Ganesha. But Chaturthi of Shukla Paksha of Bhadrapada is celebrated with pomp all over the country. On this day, people establish Ganpati Bappa in their homes and worship them by law. Let us know what is the worship material of Ganesh Chaturthi?
गणपति बप्पा की पूजा यूं तो कभी भी किसी भी दिन और कैसे भी की जा सकती है। लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की पूजा के लिए विशेष विधि-विधान बताए गये हैं। जी हां क्योंकि शास्त्रों में तो हर माह की चतुर्थी को गणेशजी की पूजा का विधान बताया है। लेकिन भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को संपूर्ण देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन लोग घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी की पूजन सामाग्री क्या है?
#GaneshChaturthi2021 #GaneshChaturthiPujaSamagri