आज मंत्रालय में वीसी के माध्यम से #COVID19 की मौजूदा स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रदेश में 20 अगस्त से सभी यात्री बसों को पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी, परन्तु सभी सावधानियों का पालन बस संचालकों को सुनिश्चित करना होगा। प्रदेश में कोरोना की जल्दी पहचान एवं तुरंत इलाज की रणनीति पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये। सभी कलेक्टर्स अपने जिलों में पर्याप्त टेस्टिंग, इलाज आदि की सर्वोत्तम व्यवस्था करें। कोरोना की रिकवरी रेट 75.4 प्रतिशत है। सतत प्रयास से ही इसमें वृद्धि होगी। कुछ जिलों से कोरोना की टेस्टिंग रिपोर्ट लेट आने की सूचना आ रही है। सभी जिलों में टेस्टिंग की रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाये, संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें। सबके सहयोग और जागरुकता से ही हम इस बीमारी को परास्त कर सकते हैं।