MS Dhoni will be closely-followed in IPL 2020 and the World Cup-winner will lead Chennai Super Kings as long as he plays competitive cricket, according to former India batsman VVS Laxman. MS Dhoni retired from international cricket on August 15, bringing the curtains down on a celebrated 16-year-long career. Dhoni made an unforeseen announcement with a simple social media post on India's 74th Independence Day. MS Dhoni is all set to continue playing for CSK in the IPL. Dhoni is currently n Chennai and gearing up for IPL 2020, which will be held in the UAE from September 19 to November 10.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली. धोनी का अचानक संन्यास लेना, फैंस को पचा नहीं. इतने महान खिलाड़ी को फेयरवेल मैच तो मिलना चाहिए था ही. इसलिए, फेयरवेल मैच को लेकर मांगे उठने लगी. खुद झारखंड के सीएम ने बीसीसीआई से निवेदन किया कि एक फेयरवेल मैच धोनी के लिए उनके होमग्राउंड में करवाया जाए. हालाँकि, अब मुश्किल है कि धोनी कभी नीली जर्सी में नजर आए. धोनी एक बार फैसला लेने के बाद कभी बदलते नहीं हैं. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया है. और लक्ष्मण ने कहा है कि कब धोनी अपना फेयरवेल मैच खेलते हुए नजर आएँगे.
#MSDhoni #CSK #IPL2020