India’s World Cup-winning captain Mahendra Singh Dhoni on Monday completed 15 years in international cricket. MS Dhoni made his international cricket debut under Sourav Ganguly’s captaincy against Bangladesh on this day in 2004 but was run out on a duck. Dhoni’s had an ordinary debut series in Bangladesh. After getting out for naught on his debut, Dhoni managed just 19 runs across the 3 matches in Bangladesh.
भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 15 साल पूरे कर लिये हैं. 23 दिसंबर साल 2004 में महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में एंट्री की थी. जिसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसे में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्वक्रिकेट में अमिट छाप छोड़ चुके धोनी ने अपने डेब्यू मैच से पहले की रात के बारे में कुछ अहम बाते बताई हैं. जिसे क्रिकेट फैन होने के नाते आपको जननी चाहिए.
#MSDhoni #TeamIndia #DhoniDebut