जिला पंचायत शाजापुर के अधिकार क्षैत्र के लखुन्दर जलाशय को दस वर्षीय मछली पालन हेतु पटटे पर दिये जाने के लिए इच्छुक मछुआ सहकारी समिति, मछुआ समूह, व्यक्तिगत से 25 अगस्त 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक संस्था या व्यक्ति अपने आवेदन जिला पंचायत शाजापुर में जमा कर सकते हैं। निर्धारित अवधि पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर पटटा आवंटन हेतु विचार नहीं किया जायेगा। मछली पालन पटटे से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में जिला पंचायत शाजापुर में प्राप्त की जा सकती हैं।